BCCI ने घोषित की इंग्लैंड के खिलाफ T-20 और टेस्ट मैच की महिला क्रिकेट टीम

By: Shilpa Sat, 02 Dec 2023 6:26:12

BCCI ने घोषित की इंग्लैंड के खिलाफ T-20 और टेस्ट मैच की महिला क्रिकेट टीम

नई दिल्ली। हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीनों फार्मेट—टेस्ट, T-20 और वनडे सीरीज खेलने वाली पुरुष क्रिकेट टीम की घोषणा करने वाले BCCI ने अब इंग्लैंड के खिलाफ टी20 और टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया है। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम की कमान हरमनप्रीत कौर को सौंपी गई है तो स्मृति मंधाना को उप-कप्तान बनाया गया है। भारत और इंग्लैंड के बीच पहले तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। इसके बाद 2 टेस्ट मैचों की सीरीज होगी। इंग्लिश टीम के बाद भारतीय महिला टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और टेस्ट सीरीज खेलेगी। हालांकि उसके लिए टीम का ऐलान अभी नहीं किया गया है।

भारत और इंग्लैंड सीरीज का शेड्यूल

भारत और इंग्लैंड के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच 6 दिसंबर को खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा टी20 9 दिसंबर और तीसरा मुकाबला 10 दिसंबर को खेला जाएगा। टी20 सीरीज के बाद भारत-इंग्लैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। पहला टेस्ट 14 दिसंबर को दूसरा टेस्ट 21 दिसंबर से खेला जाएगा।

भारतीय टीम स्क्वॉड

इंग्लैंड के खिलाफ 3 टी20 मैचों के लिए भारत की टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), एस मंधाना (उपकप्तान), जे रोड्रिग्स, शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, वाई भाटिया (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, श्रेयंका पाटिल, मन्नत कश्यप, सैका इशाक, रेणुका ठाकुर, तितास साधु, पी वस्त्राकर, कनिका आहूजा, मिन्नू मणि।

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट के लिए भारत की टीम

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), एस मंधाना (उपकप्तान), जे रोड्रिग्स, शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, वाई भाटिया (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, शुभा सतीश, हरलीन देयोल , सैका इशाक, रेणुका ठाकुर, तितास साधु, मेघना सिंह, आर गायकवाड़, पी वस्त्राकर।

ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत सीरीज का शेड्यूल

इंग्लैंड के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और टेस्ट सीरीज खेलेगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 28 दिसंबर, दूसरा 30 दिसंबर और आखिरी वनडे 2 जनवरी को खेला जाएगा। हालांकि इस सीरीज के लिए अभी भारतीय टीम की घोषणा नहीं की गई है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए क्रिकेट और खेल से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com